राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021,
सजगता से परीक्षा को सम्पन्न करावें - कलक्टर
बारां, 24 सितम्बर। जिला कलक्टर राजेन्द्र विजय ने कहा कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के तहत 26 सितम्बर 2021 को जिले में 40 परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पहुंचेंगे। इस दौरान परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा के मानक नियमों के अनुसार समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करते हुए संवेदनशीलता व सजगता के साथ परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाया जाना चाहिए।
कलक्टर विजय शुक्रवार को रीट परीक्षा 2021 के तहत केन्द्राधीक्षक, पेपर कार्डिनेटर एवं पर्यवेक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को जिला परिषद सभागार में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उक्त परीक्षा के तहत अभ्यर्थियों को निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है साथ ही जिले में सामाजिक संगठनों के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा अभ्यर्थियों के लिए आवास, भोजन आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। इसी क्रम में परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थी कोविड के तहत जो फेस मास्क पहनकर आएंगे उसको अनुमत नहीं किया जाएगा और उस फेस मास्क के स्थान पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त नया मास्क अभ्यर्थी को प्रदान किया जाएगा। परीक्षा केन्द्र पर मोबाईल फोन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा कोई व्यक्ति मोबाईल लेकर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं करेगा। उक्त परीक्षा के तहत प्रत्येक अधिकारी एवं कार्मिक उसको प्रदत्त दायित्व का संवेदनशीलता के साथ निर्वहन सुनिश्चित करेगा जिससे परीक्षा के आयोजन को सफलता से पूर्ण किया जा सके। पुलिस अधीक्षक विनीत बंसल ने कहा कि रीट परीक्षा के तहत जिले में प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर महिला कांस्टेबल सहित पर्याप्त जाप्ता लगाया गया है साथ ही मोबाईल फ्लाइंग स्क्वाड भी नियमित गश्त पर रहेगी। परीक्षा को प्रभावित करने वाले अवांछित तत्वों के संबंध में पुलिस कन्ट्रोल रूम पर सूचना दी जा सकती है। इस प्रकार कानून व शांति व्यवस्था को परीक्षा के दौरान सुनिश्चित किया जाएगा।
एडीएम बृजमोहन बैरवा ने कहा कि रीट परीक्षा 2021 के तहत जिले में सुचारू व्यवस्थाओं के लिए संबंधित एसडीएम को नोडल अधिकारी एवं संबंधित विकास अधिकारी, तहसीलदार, आयुक्त नगर परिषद एवं नगर पालिकाओं के अधिशाषी अधिकारियों को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी क्रम में परीक्षा केन्द्रों पर समस्त व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है। एएसपी विजय स्वर्णकार ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि नजर आने पर उपस्थित पुलिस बल को सूचित किया जाना चाहिए। साथ ही परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित नियम व मानकों की पूर्ण पालना सुनिश्चित करवाई जाएगी। इस मौके पर राज्य स्तरीय परीक्षा कार्डिनेटर श्री राजेश ने भी केन्द्राधीक्षकों व पर्यवेक्षकों को संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सत्यनाराण मीणा, रामपाल मीणा, रामवतार रावल, सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर आदि मौजूद थे। संचालन सुनील शर्मा ने किया।
रोडवेज व रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क रहेगी-
एडीएम बृजमोहन बैरवा ने बताया कि जिले में रीट परीक्षा के तहत परीक्षार्थियों के लिए सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के तहत रोडवेज बस स्टेण्ड एवं रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क कार्यरत रहेगी। हेल्प डेस्क के माध्यम से विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र एवं परीक्षा के बाद गन्तव्य स्थल तक पहुंचने के संबंध में समस्त आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
निजी बसें खेल संकुल से चलेंगी -
जिला कलक्टर राजेन्द्र विजय के निर्देशानुसार रीट परीक्षा के तहत परीक्षार्थियों की सुविधा एवं व्यवस्थाओं के तहत बारां मंे 24, 25 एवं 26 सितम्बर 2021 को समस्त निजी बसों का मूवमेंट खेल संकुल बारां से रहेगा जिससे यातायात संबंधी कोई असुविधा उत्पन्न नहीं होगी। रोडवेज बसें बस स्टेण्ड से ही रवाना होंगी।
परीक्षार्थियों के लिए कन्ट्रोल रूम -
शिक्षा विभाग द्वारा जिले में रीट परीक्षा 2021 के तहत परीक्षार्थियों की किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07453-230601 है एवं यह 24 सितम्बर 2021 से 24 घंटे 3 पारियों में कार्यरत रहेगा।
12 फ्लाईंग स्क्वाड -
एडीएम बृजमोहन बैरवा ने बताया कि जिले में रीट परीक्षा 2021 के तहत परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षाएं सम्पादित करवाने हेतु 12 फ्लाईंग स्क्वाड का गठन किया गया है जो परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगी।
------00------



No comments:
Post a Comment